स्काई न्यूज़ के साथ इमरान खान की बहन का वायरल इंटरव्यू एआई की मदद से एडिट किया गया है

पाकिस्तान की जेल में कैद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी गिरफ़्तारी के लिए देश के सेना प्रमुख असिम मुनीर को ज़िम्मेदार ठहराया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में दावा किया गया कि खान की बहन ने एक टीवी इंटरव्यू में मुनीर को "कट्टर इस्लामवादी" ठहराते हुए कहा कि वह भारत से युद्ध चाहते हैं. हालांकि वीडियो को एआई की मदद से छेड़छाड़ कर बदला गया है. वीडियो में दिख रहीं ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर स्काई न्यूज़ की एंकर याल्दा हकीम ने इसे "डीपफ़ेक" बताया. असल इंटरव्यू में अलीमा खान ने असिम मुनीर पर इमरान खान को परिवार से न मिलने देने का आरोप लगाया था. 

दिसंबर 3, 2025 को शेयर किए गए हिंदी भाषा के X पोस्ट में दावा किया गया कि स्काई न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की बहन अलीमा ख़ान ने आरोप लगाया कि "सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अपनी 'इस्लामी पहचान' मज़बूत करने के लिए मई में भारत के साथ हुए संघर्ष को बढ़ाया. पोस्ट में यह भी कहा गया कि पहलगाम में हिंदुओं को निशाना बनाया जाना इसी "साज़िश का हिस्सा था".

इसके साथ शेयर किए गए वीडियो में पत्रकार अलीमा ख़ान से मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष पर उनकी राय पूछती हैं, जब दोनों परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसी देश युद्ध के करीब पहुंच गए थे. 

वीडियो में अलीमा ख़ान मुनीर को "कट्टरपंथी इस्लामवादी" और "धार्मिक रूप से रूढ़िवादी व्यक्ति" बताती हैं, जो "भारत के साथ युद्ध चाहता है". 

वह इमरान ख़ान को एक उदार नेता बताते हुए भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ उनके कथित संबंधों का ज़िक्र करते हुए पश्चिमी देशों से उनकी रिहाई के लिए प्रयास करने की अपील करती हैं. 

Image
गलत दावे से शेयर की गई X पोस्ट का 12 दिसंबर 2025 को लिया गया स्क्रीनशॉट, जिसमें एएफ़पी द्वारा लाल X मार्क जोड़ा गया है

खान को 2022 में अविश्वास प्रस्ताव द्वारा सत्ता से हटा दिया गया था. तब से वे भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को लेकर जेल में हैं. 

उनके समर्थकों का कहना है कि सेना प्रमुख मुनीर पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से उन्हें अपने वकीलों और परिवार से जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है (आर्काइव्ड लिंक). 

नवंबर 26, 2025 को इमरान ख़ान की मौत की अफ़वाहों के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) के समर्थक आक्रोश में रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा हो गए, जहां ख़ान पिछले दो साल से अधिक समय से बंद हैं (आर्काइव्ड लिंक). 

बाद में उनकी बहन उज्मा ख़ान ने 3 दिसंबर 2025 को उनसे मुलाकात के बाद पुष्टि की कि वह "ज़िंदा और स्वस्थ" हैं (आर्काइव्ड लिंक). 

वीडियो को X और इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया. 

हालांकि यह वीडियो एडिटेड है, असली इंटरव्यू में अलीमा ख़ान ने न तो मुनीर को "इस्लामवादी" कहा था और न ही मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के लिए उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया. 

'डीपफ़ेक'

गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर स्काई न्यूज़ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3 दिसंबर 2025 को अपलोड किया गया मूल इंटरव्यू मिला (आर्काइव्ड लिंक). 

इंटरव्यू में एंकर याल्दा हकीम ने ख़ान से उन "कारणों" के बारे में पूछा, जिनका हवाला देकर अधिकारियों ने इमरान खान को कथित तौर पर सभी से मिलने से रोका गया, जिसके चलते उनकी मौत को लेकर अटकलें लगने लगी थीं. 

जवाब में ख़ान ने अपनी दूसरी बहन का हवाला दिया, जिन्हें जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति मिली. उन्होंने बताया कि इमरान ख़ान ने जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है, उसके लिए "पूरी तरह असिम मुनीर को ज़िम्मेदार" ठहराया है. 

इमरान ख़ान के हवाले से उन्होंने कहा, "मेरे साथ जो किया जा रहा है, उसके लिए मैं असिम मुनीर को ज़िम्मेदार मानता हूं, क्योंकि मेरी गिरफ़्तारी सभी नियमों के खिलाफ़ है."

पूरे इंटरव्यू में कहीं भी ख़ान ने भारत-पाकिस्तान युद्ध या उसमें असिम मुनीर की किसी भूमिका का ज़िक्र नहीं किया. 

एएफ़पी ने अलीमा ख़ान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

यह क्लिप शो "द वर्ल्ड विद याल्दा हकीम" के एक लंबे एपिसोड का हिस्सा है (आर्काइव्ड लिंक). 

4 दिसंबर को जारी एक अलग रिपोर्ट में स्काई न्यूज़ ने बताया कि याल्दा हकीम को निशाना बनाकर एक "डीपफेक" वीडियो बनाया गया था, जिसकी पुष्टि पत्रकार ने X पर एक पोस्ट में भी की (आर्काइव्ड लिंक यहां और यहां). 

इसके बाद की स्काई न्यूज़ रिपोर्ट में हकीम ने इस क्लिप को "बेहद परेशान करने वाला" बताया. 

इसके अलावा, एआई वॉयस डिटेक्शन टूल Hiya से किए गए विश्लेषण में भी यह संकेत मिला कि ऑडियो के एआई से बनाए जाने की संभावना 98 प्रतिशत है.

Image
Hiya एआई वॉयस डिटेक्शन टूल के परिणाम का स्क्रीनशॉट

एएफ़पी ने इससे पहले भी इमरान ख़ान से जुड़े अन्य गलत दावों का फ़ैक्ट चेक किया है. 

Image

Is there content that you would like AFP to fact-check? Get in touch.

Contact us